Showing posts with label kota. Show all posts
Showing posts with label kota. Show all posts

Monday, November 16, 2015

Highlights of updates from various corners

  1. Book Stall conducted by Sanskar Vargar Karyakarta in V.K Mangaldoi
  2. Prant yuva prerna shibir in kota - 277 participants
  3. Sthanik Karyakartha Prashikshan Shibir - Madurai - Tamilnadu (21-10-15 to 24-10-15)
  4. अन्नपुजा - विवेकानंद केन्द्र, नागोल, हैदराबाद
  5. विवेकानन्द केन्द्र एवं सेन्ट्रल बैंक ओफ इण्डिया द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत आदर्श विधा मंदिर जहाजपुर में बनने वाले शौचालयो का भुमि पुजन (26-10-2015)
  6. Samskar Varga Karyakarta Prakshishan Shibir - Odisha
  7. Samartha Karyasala conducted in guwahati in various 10 schools.

Wednesday, October 22, 2014

कोटा में सफल युवा युवा भारत का आयोजन


कोटा। आज यहाँ कोटा नगर के विभिन्न महाविद्यालयों में विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी की कोटा शाखा ने ‘‘सफल युवा युवा भारत’’ लिखित प्रतियोगिता आयोजित की गई। कोटा ईकाई के प्रवक्ता श्री दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजकीय महाविद्यालय, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय एवं रंगबाड़ी क्षेत्र में संस्कार होस्टल व कोचिंग में एक साथ यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस बार की प्रतियोगिता का मुख्य विषय महानायक माननीय एकनाथ जी रानाडे का जीवन और विवेकानन्द शीला स्मारन कन्याकुमारी निर्माण और सम्बन्धित घटनाएँ व व्यक्ति रखा गया था।

प्रतियोगिता के मुख्य संयोजन श्री संजीव जरेडा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में 90, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में 20, राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में 50 और संस्कार होस्टल कोचिंग से 60 युवक-युवतियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कोटा ईकाई के संयोजक श्री अमित कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को व सभी महाविद्यालय व काचिंग प्रशासन में प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग के लिये धन्यवाद प्रेषित किया व बताया कि यह प्रथम चरण था व द्वितीय चरण, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अगले सप्ताह आयोजित होगा।