Showing posts with label महिला पोलिटेक्निक. Show all posts
Showing posts with label महिला पोलिटेक्निक. Show all posts

Friday, September 28, 2012

महिला पोलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालय मे विवेक संदेश, इन्दौर

Vivek Sandesh karyakarmaविवेकानन्द केन्द्र इन्दोर शाखा द्वारा महिला पोलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालय मे विवेक संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आने वाला वर्ष पुरे भारत के लिये महत्वपूर्ण रहेगा. स्वामी विवेकानन्द की १५० वा जन्म दिवस जो सार्ध शती समारोह वर्ष के रूपमें पूरे भारतमें मनाया जायेंगा। इसके पूर्व तयारी हेतु  विवेकानन्द के विचार सभी युवा तक पहुंचे इस दृष्टि से विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की इन्दौर शाखा की और से महाविद्यालयों में विवेक सन्देश का कर्यक्रम आयोजित किया गया । जिस मे स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, स्वामी विवेकानन्द का साहित्य, युवाओं तथा शिक्षकों के लिये उपलब्ध कराया गया। महिला पोलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालयों  मे दिनांक १५ सितम्बर २०१२ को इस कार्यक्रम में ४०० से अधिक छात्र-छात्राओ तथा शिक्षकों ने भाग लिया और विवेकानन्द के जीवन को समझा।