Showing posts with label अमृत परिवार मिलन. Show all posts
Showing posts with label अमृत परिवार मिलन. Show all posts

Saturday, October 25, 2014

अमृत परिवार मिलन - राजकोट

“विश्व बंधुत्व दिन” के उपलक्ष्य में विवेकानंद केंन्द्र, कन्याकुमारी शाखा: राजकोट द्वारा १४ सितम्बर को शाम ४.३० से ८.०० तक  “अमृत परिवार मिलन” का आयोजन हुआ था। कार्यकर्ता के परिवार , सूर्यनमस्कार महायज्ञ में जीन्होंने भाग लिया था उनके परिवार, योग शिक्षा शिबिर के शिबिरार्थी के परिवार तथा शुभचिंतक के परिवार मीलकर कुल १४० लोंगो ने इस मिलन में भाग लिया था।