आपको सूचित किया जाता है कि 19 नवंबर 2025 को विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा सोनीपत प्रांत, हरियाणा और हिंदू कन्या विश्वविद्यालय, सोनीपत, हरियाणा के राजनीतिक इकाई विभाग के संयुक्त प्रयास से "साधन दिवस" का कार्यक्रम किया गया था। कार्यक्रम में विवेकानन्द केन्द्र, सोनीपत प्रान्त के तीन कार्यकर्ता डॉ सुधीर गर्ग, अनिल चुघ और दीपांकर मदान एवं विश्वविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ विपाशा अग्रवाल, उप-प्रधानाचार्या डॉ अनीता गोयल, एनएसएस विभाग अधिकारी डॉ नीलम, अध्यापिका कोमल मलिक तथा 80 छात्रों सहित कुल 86 लोग उपस्थित रहे ! कार्यक्रम में आदरणीय श्री एकनाथ रानाडे जी के विवेकानन्द केन्द्र के प्रति समर्पण पर चर्चा हुई तथा विवेकानन्द जी का स्मारक बनव|ने में उनके परिश्रम और अटल निश्चय के बारे में सभी को अवगत कराया गया! इस कार्यक्रम का प्रकाशन 20.11.2025 के कुछ अखबार में भी हुआ है जिसकी प्रतियाँ ई-मेल में संलग्न हैं! अतः आप से विनती है कि इन्हें केंद्र की वेबसाइट पर भी प्रकाशित करें! आशा करता हूं कि मेरे अनुरोध पर विचार किया जाएगा !

No comments:
New comments are not allowed.