Thursday, November 20, 2025

साधना दिवस - बिलासपुर नगर

तीन ओंकार प्रार्थना से कार्यक्रम कि शुरुआत की है आज माननीय एकनाथ जी के जन्म जयंती के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर में साधना दिवस मनाया गया । इस शुभ अवसर  में शतश: नमन श्री एकनाथ जी यह गीत योगेंद्र जी के द्वारा  गाया गया ओर माननीय निवेदिता दीदी अखिल भारतीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्याकुमारी के पत्र का वाचन किया गया एवं सामूहिक चिंतन मंथन हुआ तथा नगर संचालक डॉ किरन देवरस जी द्वारा  पत्र पर स्वाध्याय किया गयासभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर माननीय  श्री एकनाथ जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर विभाग संचालक श्री प्रतीक शर्मा जीविभाग सह संचालक श्री डॉ उल्हास वारे जी नगर संचालक डॉ किरन देवरस जी नगर प्रमुख श्री अनिल साहू जी सह नगर प्रमुख श्री विवेक पांडे जी श्री चंद्रभूषण पांडेय जी डॉ आर ए शर्मा जी आदरणीया कोमल दीदी जीवनव्रती श्री भरत पाखमोडे जी साहित्य सेवा प्रमुखराजेंद्र मिश्रा जीयुवा प्रमुख राहुल निवासी कार्यकर्ता श्री धनेश्वर जी श्री योगेंद्र भैया जीवनव्रती कार्यकर्ता नगर संगठक बिलासपुर उपस्थित रहे।

No comments: