Thursday, November 20, 2025

साधना दिवस अमृतसर - पंजाब प्रांत

एक जीवनएक ध्येय मनुष्य निर्माण से राष्ट्रीय पुनरुत्थान को समर्पित विवेकानंद केंद्र के संस्थापक हमारे प्रेरणा पुंज माननीय एकनाथ रानाडे जी की जयंती 19 नवंबर 2025 पर उनके अनिरुद्ध कार्यगति और आदर्शों को याद करते हुए उनको भावपूर्ण पुष्पांजलिशत् शत् नमन सेंट सारंगधर सीनियर सेकेंडरी स्कूलअमृतसर में यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ रजनी डोगरा के सानिध्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम में कुल संख्या 26 रही इस कार्यक्रम में विद्यालय के गायत्री हाऊस की अध्यापिकाओं व बच्चों ने विवेकानंद राक मेमोरियलकन्याकुमारी के संस्थापक माननीय एकनाथ रानाडे जी की जीवनी व कार्यों का संस्मरण किया सभी ने उनसे यह प्रेरणा ग्रहण की कि अनेक बाधायों के बावजूद किस तरह लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता को प्राप्त करना है। विवेकानंद केंद्र विभागअमृतसर से संपर्क प्रमुख श्रीमती सुनीता शर्माकार्यकारिणी सदस्य माधवी मोहलासाहित्य प्रमुख रितु शर्मा तथा केंद्र संयोजिका दीदी रजनी डोगरा उपस्थित रहीं सभी ने अपने अपने संबोधन में माननीय एकनाथ रानाडे जी की संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का वर्णन किया।

No comments: