विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी, शाखा - पटना द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर झन्डा तोलन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 26 जनवरी 2022 को प्रात: 9:00 - 10:00 बजे केंद्र कार्यालय 162, पाटलिपुत्र कॉलोनी, डाक घर के नजदीक, पटना में मनाया गया जिसमे कुल 11 कार्यकर्ता की उपस्थिति रही
झंडोतोलन कार्यक्रम का स्वागत परिचय से हुआ, उसके बाद आ. ज्ञानेश्वर शर्मा, व्यवस्था प्रमुख ,पटना विभाग जी द्वारा झंडा रोहन किया गया। उसके बाद राष्ट्र गान हुआ। कार्यक्रम का समापन "भारत हमारी माँ है" गीत का हुआ है।
No comments:
Post a Comment