विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-रांची द्वारा रविवार, 12 सितम्बर 2021 संध्या 4:00-5:30 बजे विश्वबंधुत्व दिवस के सुअवसर पर विमर्श का आयोजन ऑनलाइन Google Meet पर किया गया। कुल उपथिति 65 रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ तीन ओमकार शान्ति पाठ से हुआ। उसके बाद Video के माध्यम से केंद्र परिचय कराया गया। उसके बाद गीत (जिनके ओजस्वी वचनों से),विषय प्रवेश, विवेक वाणी, वक्ता परिचय, एवं विमर्श का विषय - "स्वामी विवेकानंद का हिंदुत्व एवं विश्व बंधुत्व' पर मुख्य वक्ता श्री प्रफुल केतकर, एवं मुख्या अथिति - डॉ. डी. पी. खेतान, वरिष्ठ चिआर्गेनाइजर पत्रिका के संपादक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उसके बाद प्रश्नों उत्तरी, धन्यवाद् ज्ञापन, पर्तिवेदन प्रस्तुति एवं शांति पाठ हुआ।
आप इस लिंक के माध्यम से मुख्य वक्ता का उद्बोधन देख सकते है - https://youtu.be/5uPSdBgC3bI
No comments:
Post a Comment